Bank Holiday: इस माह 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

नवंबर का महीना त्योहारों से भरा है। ऐसे में इस माह बैंकों (Bank Holiday) में 17 दिन तक छुट्टी रहेगी। बता दें कि इस माह दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर निपटा लें। आइए देखें छुट्टियों की लिस्ट…

Bank holidays November 2021: Banks will be closed for up to 17 days in  total this month, check out important dates | Personal Finance News | Zee  News
  • 1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
  • 3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
  • 4 नवंबर- दिवाली अमावस्या/काली पूजा की वजह से बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा
  • 5 नवंबर- दिवाली/विक्रम संवत/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
  • 6 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयन्ती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चाकोबा की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  • 10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
  • 12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
  • 19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम नहीं होगा
  • 22 नवंबर- कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
  • 23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे

कब-कब पड़ेगा रविवार-

इसके लिए अलावा नवंबर महीने में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। रविवार को देश के सभी शहरों में बैंक बंद रहते हैं।

LIVE TV