हजारों कार्यकर्ताओं की दुआ का असर, ‘क्षणिक आघात’ के बाद करुणानिधि की तबीयत में सुधार

चेन्नई| द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को रविवार को क्षणिक आघात लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन बाद में उनकी तबीयत में सुधार हो गया। देर रात कावेरी हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, करुणानिधि को क्षणिक आघात लगा था, लेकिन अब उनके वाइटल्स सामान्य हैं और विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जा रही है।

krunanidhi2

मेडिकल बुलेटिन रात दस बजे जारी किया गया। इस बीच द्रमुक के हजारों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।

करुणानिधि के पुत्र एम. के. स्टालिन, पुत्री कनिमोझी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे हैं। उनको शनिवार को ही रक्तचाप बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

गौरतलब है कि द्रमुक नेता करुणानिधि को रक्तचाप कम होने की वजह से उन्हें यहां कावेरी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय नेता को देर रात 1.30 बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े: उद्योगपतियों से नजदीकी पर मोदी की सफाई विफल कोशिश : केजरीवाल

कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, “उनके रक्तचाप को उपचार के बाद स्थिर कर दिया गया है। विशेषज्ञों के एक पैनल ने उनका उपचार किया और उन पर नजर रखे हुए हैं।”

तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि यूरिनरी संक्रमण और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं और इससे पहले घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।

LIVE TV