अयोध्या में खून के रिश्ते पर भारी पड़ा अवैध संबंध, बड़े भाई ने किया छोटे भाई की हत्या

अयोध्या में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, 26 दिसंबर को अयोध्या जिले के बाबा बाजार क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा अयोध्या पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय किशोर की हत्या उसके सगे बड़े भाई विकास ने ही की थी। हत्या के खुलासे के बाद आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम वन गांव में 14 वर्षीय बालक का शव जंगल में मिला था. मृतक सुभाष भैंस बांधने के लिए घर से निकला था. जिसका शव शाम को बरामद हुआ था। वहीं थोड़ी ही दूर पर खून से सना जैकेट को पुलिस ने बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस कातिल का पता लगाने में जुट गई थी।

भाई ही निकला भाई का कातिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 वर्षीय किशोर सुभाष की हत्या उसके ही बड़े भाई विकास ने की थी। हत्या की वजह बना मृतक के बड़े भाई विकास का अवैध संबंध। दरअसल आरोपी विकास का गांव के ही किशोरी के साथ अवैध संबंध था। उन दोनों को मृतक सुभाष ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और घर पर बताने की धमकी देता था। जिसके बाद आरोपी विकास ने सुभाष को जंगल में लकड़ी लाने के लिए भेजा और पीछे से हथौड़ा लेकर गया और सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया गया है, अभियुक्त के द्वारा पहनी गई जैकेट जिस पर खून के छींटे थे, उसको भी बरामद किया गया है। वहीं सख्ती के साथ के पूछताछ में मृतक के बड़े भाई विकास ने अपना जुर्म कबूल किया है, फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV