IIT रुड़की में आयोजित किया गया 13वां राष्ट्रीय सम्मेलन, 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती पर चर्चा!

REPORT- Sanjay pundir

रूड़की- आईआईटी रुड़की ने IIT रुड़की परिसर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ओ.पी. जैन ऑडिटोरियम में सॉलिड स्टेट आयनिक्स पर तीन दिवसीय 13 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया।

जिसमें 21 वीं सदी की एक बड़ी चुनौती ऊर्जा रूपांतरण, वितरण और भंडारण के कुशल और स्थायी साधनों को लेकर चर्चा हुई। विशेष रूप से परिवहन और थोक बिजली उत्पादन के लिए जो प्रदूषण, ग्रीनहाउस प्रभाव और तेल देशों पर निर्भरता का वैकल्पिक समाधान प्रदान करते हैं।

IIT रुड़की ने सभी हितधारकों को सम्मेलन के दौरान उपरोक्त मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर योगेश शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर तैयारियां हुई तेज, पार्टी के नेताओं ने कसी कमर…

जिनमें IAS के 40 विशेषज्ञ शामिल हैं जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही साथ हमारा देश भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल को किस तरह सपोर्ट कर पायेगा । साथ ही साथ एक लैब का भी iit रूड़की में उद्घाटन होम जा रहा है जोकि एक नई पहल है और एक बड़ी उपलब्धि है।

LIVE TV