
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एक जून से शुरू होने वाली जून टर्म एंड परीक्षा को स्थगित कर दिया है।आपको बता दें कि परीक्षा की नई तिथि परिस्थिति को देखते हुए बाद में घोषित की जाएगी।
कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने जानकारी दी है कि परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। ध्यान दें कि आज यानी 5 मई को प्रो. नागेश्वर राव सभी छात्रों से दस बजे संवाद भी करेंगे। इस वर्ष में 5 लाख से अधिक छात्रों के इग्नू टीईई परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है। वे छात्रों से फेसबुक लाइव सत्र के माध्यम से जुड़ेंगे।
happy birthday:गुलशन कुमार, वह आखरी दिन मौत की वजह बन गया !
कुलपति ने यह भी बताया कि शिक्षार्थियों को पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए, विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई, 2020 तक असाइनमेंट, परीक्षा फॉर्म जमा करने और पुनः प्रवेश की तारीखों को पहले से ही बढ़ा दिया गया है। जिससे वे समय रहते असाइमेंट और परिक्षा फॉर्म भर सकें। इग्नू प्रशासन के मुताबिक, इससे पहले जून टर्म एंड परीक्षा, जून सत्र में नए और पुराने दाखिले में ऑनलाइन आवेदन की डेट 31 मई तक पहले ही बढ़ा दी गई है। असाइनमेंट सबमिशन, एग्जाम फॉर्म सबमिशन और री-एडमिशन की संशोधित तारीखों से संबंधित जानकारी इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट www.ignou.ac.in से ली जा सकती हैं।