वर्किंग वीमेन है तो इन 5 चीजों को जरूर रखें अपने साथ

यू तो मेकअप की कोई न कोई चीज हर लड़की के बैग में जरूर रहती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि कुछ रूटीन की ऐसी चीजें हैं जो आपके पर्स में जरूर होनी चाहिए। सुबह के वक्त ऑफिस जाने की जल्दी में आप इन चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं। इस मिट्टी भरे, धूप और धूल के मौसम में आप रोज-रोज तो पार्लर जा नहीं सकती है। इसलिए ये चीजें जिनके इस्तेमाल से आपको पार्लर जाने की टेंशन से मुक्त मिल जाएगी। आपके पर्स में रखी ये चीजें आपकी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही आपके कॉन्फिडेंस और स्मार्टनेस  को और भी बढ़ा देती है।

रूटीन चीज

सेनेटाइज़र

आपको हर स्थान पर तो हैंडवॉश या पानी मिलेगा नहीं इसका सबसे अच्छा विकल्प है सेमेटाइजर। इसकी सिर्फ दो बूंदें आपके हाथ की सारी गंदगी को खत्म कर देती है।अगर आप का रोज को कहीं आना जाना है तो सेनेटाइजर को अपने साथ जरूर रखें।

यह भी पढ़े:बारिश के मौसम में भी दिखना चाहती हैं अट्रैक्टिव, तो मानसून में यूं करें बालों की देखभाल

मेडिकल किट

आजकल मौसम और स्वास्थ्य का कोई भरोसा नहीं कि कब खराब हो जाएं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आपके पास ही कुछ मेडिकल की वस्तुएं होनी चाहिए। इसके लिए एक छोटी सी किट तैयार कर लें जिसमें पेन किलर,ग्लूकोज,बैंडेड और एंटी एलर्जिक दवाएं हो जिनकी आपको कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा अपने बैग में पानी की एक बॉटल हमेशा रखें। इन छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रख कर आप अपनी स्मार्टनेस का परिचय दे सकती हैं। थोड़ी सी समझदारी और ढेर सारा सुकून।

मेकअप किट

आपके पर्स में एक मेकअप किट भी जरूरी है। मेकअप का सामान भी आपके लिए अपकी लाइफ से कम नहीं है। आप जिस भी ऑफिस जा रही हो आपकी पर्सनैलिटी भी वैसी ही होनी चाहिए। इसके लिए आप हमेशा पर्स में एक मेकअप किट रखें जिसमें आपकी ग्रूमिंग से जुड़ी चीज़ें और कुछ आवश्यक सामान हो जैसे- सेफ्टी पिन, काजल, लिपस्टिक, सनस्क्रीन आदि।

यह भी पढ़े:दो मुंहे बालों को हल्‍के में लेना पड़ सकता है भारी, पूरी नहीं होगी चाहत

सैनेटरी पैड्स

पीरियड आपकी लाइफ का ऐसा हिस्सा है जो कभी-कभी समय से पहले ही आ जाता है। इसलिए अपने पर्स में हमेशा सैनेटरी पैड्स का पैकेट जरूर रखें। ताकि आपको जरूरत पड़ने पर किसी से लेने की कोई जरूरत न पड़े।

वेट टिश्यूज

मेकअप खराब हो गया हो या फिर चेहरे को पानी सी ताज़गी देनी हो वेट टिश्यूज़ बड़े काम आते हैं। मार्केट में आसानी से मिल जाने वाला ये प्रोडक्ट आपको कई समस्याओं से निकाल सकता है। अरजेंट मीटिंग के लिए तैयार होना है और टाइम कम है तो बस वेट टिशू से चेहरे को क्लीन कर के आप आराम से मेकअप कर सकती हैं।

 

 

 

 

LIVE TV