अगर सोच रहें हैं सस्ता फोन खरीदना, तो हो जायें सावधान, जान लें ये बातें

आजकल बाजार में हर आदमी की सहुलियत के हिसाब से हर चीज उपलब्ध है। यानि बजट के हिसाब से आप जो चाहे खरीद सकते हैं। वैसे तो आजकल सस्ते स्मार्टफोन की भरमार है। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी सस्ते  स्मार्टफोन लांच कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सस्ते स्मार्टफोन के कुछ बड़े नुकसान भी हैं। तो अगर आप भी सस्ते स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

अगर सोच रहें हैं सस्ता फोन खरीदना, तो हो जायें सावधान, जान लें ये बातें

अपडेट की कमी
सस्ते स्मार्टफोन में सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इसमें अपडेट नहीं मिलते हैं जिस वजह से फोन के कई ऐप अचानक काम करना बंद कर देते हैं। साथ ही अपडेट ना मिलने के कारण सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है।

टच में परेशानी
सस्ते स्मार्टफोन की दूसरी आम समस्या फोन के टच स्क्रीन में आती है। शुरूआत में कुछ महीने तो फोन ठीक चलता है उसके बाद टच में दिक्कत आती है। इसके बाद आप सर्विस सेंटर जाते हैं लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगती है।

चंद्रशेखर ‘रावण’ के इस ऐलान से उनके साथी तो जेल से बाहर आ जायेंगे! लेकिन हो जाएगी बड़ी हिंसा?

चार्जिंग में परेशानी
सस्ते टच स्क्रीन मोबाइल में चार्जिंग की भी दिक्कतें आती हैं। कई बार फोन चार्जिंग के समय गर्म हो जाता है तो कई बार चार्जिंग जैक ही खराब हो जाती है।

गंगा को व्यावासायिक नदी बना रही सरकार : जलपुरुष

ऑडियो जैक का खराब होना
सस्ते स्मार्टफोन के ऑडियो जैक में भी आमतौर पर दिक्कतें आती हैं। कई बार जैक खराब हो जाता है तो कई बार हेडफोन सपोर्ट ही नहीं करता। इसके अलावा ये फोन हैंग भी बहुत ज्यादा होते हैं।

LIVE TV