ICSE और ISC के परिणाम घोषित, कोलकाता की अनन्या ने किया बारवीं में टॉप

ICSCनई दिल्ली: 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। कोलकाता के हैरिटेज स्कूल की अनन्या मैती ने बारवीं में टॉप किया है। उन्होंने ने 99.5 % अंक हासिल किए हैं।

ICSC (आइसीएसई) बोर्ड ने 10वीं और ISC (आइएससी) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आप भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें – www.cisce.org

यह भी पढ़ें : CBSE Class 12 के Results घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं (आईसीएसई) के स्‍टूडेंट के इंतजार की घडियां समाप्‍त हो गई है। उन का रिजल्ट आज अभी थोड़ी देर पहले घोषित कर दिया गया है। ऐसे में इस समय आईसीएसई  के 10वीं क्‍लास के करीब 1 लाख 76 हजार स्‍टूडेंट जल्‍द से जल्‍द अपना रिजल्ट जानने की कोशिश में हैं। जिससे स्‍टूडेंट को बतादें कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अपलोड कर दिया गया है।

LIVE TV