आईसीआईसीआई बैंक की सीइओ चंद्रा कोचर के खिलाफ मुक़दमा दर्ज, आरोप गंभीर

बैंकलखनऊ। शहर में बैंक खाते से लाखों रुपये गायब हो जाने पर आज एक शिकायत दर्ज की गयी है।  जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंद्रा कोचर सहित कई लोग शामिल हैं। शिकायत में वरिष्ठ मैनेजर कनन, संजय चौगुले, ध्रुपद शाह और क्लस्टर ब्रांच मैनेजर राधिका सक्सेना, ब्रांच मैनेजर श्वेता सेठी और सर्विस मैनेजर संतोष शामिल हैं। यह मामला हज़रतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया। जिनपर धारा 409 , 120 बी के तहत मामला दर्ज हुवा है।

दरअसल बैंक कर्मियों की मदद से जालसाजों ने रिटायर्ड पुलिस अफसर की बेटी के दो एकाउंट्स  से 9.85 लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पहले महिला ने चेक बुक और एटीएम गुम होने की सूचना बैंक को दी थी। लखनऊ और दिल्ली के एकाउंट्स से मोटी रकम निकलने का मैसेज देख महिला के होश उड़ गए।

बैंक के चक्कर लगाने के साथ ईमेल के जरिए शिकायत किए जाने के बाद भी जब महिला को कोई मदद नहीं मिली तो उसने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर समेत दस अफसरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसके बाद भी जब शिकायत का समाधान होते नहीं नजर आया तो श्वेता ने हजरतगंज कोतवाली पहुंची। जहां पर उन्‍होंने इस मामले इन लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है।

LIVE TV