ICC ने दशक की सर्वश्रेष्ठ वन-डे, टेस्ट और टी-20 टीमों का किया गठन, जानिए किन भारतीय दिग्गजों ने बनाई जगह

साल 2020 को पूरा होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। नए साल ही के साथ नए दशक की शुरुआत भी हो जाएगी वहीं क्रिकेट के नजरिये से देखें तो उसके लिए यह दशक खाफी खास होने वाला है। बता दें कि रिकार्ड्स के साथ ही कई नए खिलाड़ियों ने अपने स्टेमिना को साबित किया। इसी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था ICC के द्वारा दशक की सबसे बेहतरीन पुरुषों और महिलाओं के हर प्रारूप की टीम तैयार की गई। वहीं बात करें इस टीम की तो इसमें कई भारतीय दिग्गजों को शामिल किया गया है।

♦ दशक की एकदिवसीय टीम:

पुरुष खिलाड़ी:
विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, एबी डीविलिअर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा। 

महिला खिलाड़ी:
डेन वान नीकर्क, मारिजेन केप्प, एलिसा हिली, सुजी बेट्स, मिताली राज, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टैफनी टेलर, सारा टेलर (विकेटकीपर), एलिसी पेरी, झूलन गोस्वामी, अनीसा मोहम्मद

♦ टी-20 टीम

पुरुष खिलाड़ी:
आरोन फिंच, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा क्रिस गेल, एब डीविलिअर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, राशिद खान
 

महिला खिलाड़ी:
मेगन शुट्ट, पूनम यादव, एलिसा हीली (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मेग लैनिंग (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, एलिसी पेरी, आन्या श्रबसोल

♦ टेस्ट टीम

पुरुष खिलाड़ी:
स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जेम्स एंडरसन, विराट कोहली (कप्तान), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड

LIVE TV