
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से मात खाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में झटका लगा है। ताजा रैंकिंग में टीम भारत के कप्तान विराट कोहली एक पायदान से फिसलकर पांचवे स्थान पर पहुंच चुके हैं। वहीं लोकेश राहुल की रैंकिंग में दो स्थान की गिरावट आई है और वो आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने आठ स्थान की छलांग लगाई है। वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 और वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 51 रन बनाए थे।

बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले और पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के रहमतुल्लाह गुरबाज ने भी नौ पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं गेंदबाजों की रौंकिंग में शुरुआती नौ गेंदबाज स्पिनर्स हैं। बांग्लादेश के स्पिनर मेंहदी हसन को नौ स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 12वें स्थान पर है। इसी के साथ ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 11 स्थान की छलांग लगाई है और वो भी 12वें स्थान पर आ चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट लेने वाले हरीश रऊफ को 34 पायदान का फायदा हुआ है और वो करियर की बेस्ट 17वीं रैंकिंग पर आ चुके हैं।