ICC विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना हुए विराट कोहली, पहली बार दिखेंगे बतौर कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। भारत को 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। भारत को टी-20 (2007) और 50 ओवरों का विश्व कप (2011) दिला चुके धोनी का यह आखिरी विश्व कप है जबकि बतौर कप्तान विराट कोहली पहली बार विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे।

विराट कोहली

इंग्लैंड की पिचें भारत को रास आएंगी क्योंकि उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। अपने दौर में एशियाई ब्रैडमेन के नाम से मशहूर रहे अब्बास ने कहा, ‘हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे श्रृंखला में वहां 350 रन भी बने हैं यानी पिचें बल्लेबाजों की मददगार है और विकेटों पर बिल्कुल घास नहीं है। ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद कम ही है और भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।’

जानिए 2013 से अब तक हुए 38 चुनावों में नोटा का विश्लेषण, ऐसी रही स्थिति…
भारत के लिए चौथे नंबर का बल्लेबाजी क्रम दुविधा बना हुआ है लेकिन पाकिस्तान के लिये 78 टेस्ट और 62 वनडे खेल चुके अब्बास शीर्षक्रम में ज्यादा बदलाव के हिमायती नहीं हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी क्रम तो कप्तान की पसंद है लेकिन मेरा मानना है कि शीर्ष चार बल्लेबाजों का क्रम स्थिर होना चाहिए। इसके बाद निचले क्रम में बदलाव किये जा सकते हैं लेकिन ऊपर नहीं।’

LIVE TV