ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारत के इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा, कोहली को लगा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। राहुल की इस रैंकिंग में 18 पायदान का फायदा हुआ है। राहुल अब टेस्ट रैंकिंग में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल के ये फायदा सेंचुरियन में खेले गए भारत और साउथ अफ्रिका के पहले टेस्ट में मुकाबले से हुए हैं। क्योंकि पहले टेस्ट में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। राहुल के शतक की बदौलत ही भारत को पहले टेस्ट में जीत हासिल हुई थी।

बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में मयंक अग्रवाल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। मयंक ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 60 रनों की पारी खेली थी। मयंक के अलावा अजिंक्य रहाणे को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब रैंकिंग में 25वें पायदान पर आ गए हैं। रहाणे ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 48 रन बनाए थे। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन नंबर-1 पर बने हुए हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 रैंक का घाटा हुआ है। वह अब 9वें नंबर पर आ गए है।

LIVE TV