Iball कम्पनी का Andi Blink 4G स्मार्टफोन
एजेंसी/ Iball कम्पनी ने Andi Blink 4G स्मार्टफोन पेश कर दिया है. कम्पनी ने अभी अपने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है. इस स्मार्टफोन को कब उपलब्ध कराया जायेगा इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है. यह कहा जा रहा है कि कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही उपलब्ध कराएगी. यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट स्मार्टफोन है.
इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ा भी सकते है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2300mah की बैटरी दी गई है.