UPSC Mains : IAS ने शेयर किए UPSC एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, इन गलतियों से रहे सावधान

UPSC मेंस सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण 7 जनवरी 2022 से शुरू होगा। आईएएस उम्मीदवार जो प्रीलिम्स क्लियर करते हैं, यानी सामान्य अध्ययन पेपर I में कटऑफ से ऊपर और सामान्य अध्ययन पेपर- II (CSAT) में 33 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं वो UPSC मेन्स परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार यूपीएससी मेंस निकालने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।

Best IAS Coaching in Mumbai - Top 5 UPSC Academy Centre in Mumbai

वहीं, यूपीएससी मेंस निकालने के सटीक तरीकों को अपने अंदाज से 2009 बैच के आईएएस अवनीश शरण ने ट्व‍िटर पर साझा किया है। जो खूब वायरल हो रहा है। जिसका टॉपिक भले ही हाउ टू फेल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम है, लेकिन उनका संदेश परीक्षा को पास करने के टिप्स पर है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या टिप्स दिए…

आईएएस अवनीश शरण ने क्लिप में 30 से ज्यादा ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें अगर आप करते हैं तो इसका अर्थ है कि यूपीएससी की तैयारी को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने यह वीडियो शेयर करने के लिए आईएएस को थैंक्यू बोला है….

IAS की सलह ये गलती बिल्कुल न करें-

  • बिना रणनीति के शुरुआत करना
  • बार-बार अपनी रणनीति को बदलना
  • यूट्यूब पर हर टॉपर की स्ट्रेटजी देखना
  • अपनी योजना खुद ना बनाना
  • सिर्फ प्री पर फोकस करना
  • रोज अखबार ना पढ़ना
LIVE TV