IAS टॉपर्स का इश्क रह जाएगा अधूरा!… हुई खौफनाक घटना

IASनई दिल्ली। यूपीएससी की परिक्षा में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीना डाबी और अतहर आमिर-उल खान एक दूसरे के साथ प्रेम संबध के चलते चर्चा में बनें हुए हैं। पिछले दिनों दोनों के निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं। खबर तो यहां तक आ रही है कि बहुत जल्द ये दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। लेकिन इस जोड़े की शादी से हिंदू महासभा नाम का संगठन खुश नहीं। संस्‍था ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला ब‍ताते हुए डाबी के पिता को पत्र लिखा है।

हिंदू महासभा के राष्‍ट्रीय सचिव, मुन्‍ना कुमार शर्मा की ओर से लिखे गए पत्र में उनसे इस शादी पर पुर्नविचार करने को कहा गया है। शर्मा ने कहा है कि उन्‍हें (डाबी के पिता) अतहर को सलाह देनी चाहिए कि वह ‘घर वापसी’ कर ले। डाबी दलित समुदाय से आती हैं, जबकि अतहर इस्‍लाम धर्म में विश्‍वास रखते हैं। हिंदू महासभा के स्‍टैंड से इतर सोशल मीडिया पर डाबी और अतहर को बधाइयां मिल रही हैं।

डाबी ने अपनी शादी पर सवाल उठाने वालों को फेसबुक पोस्‍ट में जवाब दिया है। उन्‍होंने लिखा है कि खुले विचारों वाली किसी भी स्‍वतंत्र महिला की तरह मुझे भी कुछ चुनने का हक है। मैं अपनी च्‍वॉइस से बेहद खुश हूं और आमिर भी। हमारे माता-पिता भी खुश हैं। लेकिन ऐसे लोग हमेशा होंगे, कम संख्‍या वाले वे लोग जो किसी के गैर-मजहब के शख्‍स को डेट करने पर नकरात्‍मक टिप्‍पणियां करते हैं। ऐसे लोग सिर्फ पांच प्रतिशत होते हैं। बहुमत में लोग खुश हैं। आपने मेरी फेसबुक टाइमलाइन पर देखा होगा कि ज्‍यादातर कमेंट्स आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

 

LIVE TV