आठ IAS अफसरों के तबादले, मथुरा के पूर्व डीएम को मिला नया जिम्मा

IAS लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। मथुरा के पूर्व डीएम राजेश कुमार को नई तैनाती मिल गई है। उन्हें नेशनल हेल्थ मिशन में एडी बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मा डॉ. काजल संभाल रही थीं। लेकिन अब उनसे नेशनल हेल्थ मिशन का काम वापस ले लिया गया है।

डॉ काजल विशेष सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य बनीं रहेंगी। प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी बनाए गए हैं। राकेश कुमार द्वितीय निदेशक-एमडी गन्ना संस्थान, अमरनाथ उपाध्याय एसीईओ यमुना एक्सप्रेसवे, राघवेंद्र विक्रम सिंह सचिव राज्य सूचना आयोग, डॉ. अखिलेश मिश्रा सीईओ खादी बोर्ड बनाए गए हैं।

वहीं, अनिल कुमार तृतीय आईजी स्टॉम्प बनाए गए हैं। वह राहत आयुक्त भी बने रहेंगे।

LIVE TV