
नई दिल्ली। Hyundai ने अपनी ऑल-न्यू कनेक्टेड एसयूवी का नाम Hyundai VENUE रखने का फैसला लिया है। SUV के लिए हुंडई का नामकरण थीम आमतौर पर एक शहर या स्थान रहा है। VENUE ने तीसरे SPACE की विशेषताओं का प्रतीक है, जो अंतिम गंतव्य के लिए मार्ग है और वह कहीं भी हो सकता है।
आपको बता दें, VENUE का मुकाबला सीधा Maruti Vitara Brezza से होगा, जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ही नहीं, बल्कि सबसे लोकप्रिय एसयूवी भी है। यह हुंडई Carlino HND-14 कॉन्सेप्ट है और यह Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देगी। Hyundai की डिजाइन भाषा में काफी बदलाव आया है और प्रोडक्शन वर्जन ने उन बदलावों को शामिल किया है।
वहीं पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Hyundai VENUE में 100 hp वाला 1.4 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 90hp वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और एक 100 hp वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है।
दलाई लामा के जाने के बाद तिब्बत की जीडीपी 191 गुना बढ़ी
टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन स्वाभिव रूप से नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट की तुलना में ज्यादा टॉर्क वाला होगा। इस एसयूवी में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प दे सकती है।