
ख़बर देवरिया ज़िले की है जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सिर्फ़ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने अपने पती से छठ पूजा के लिए साड़ी खरीदने की माँग की थी। इस बात पर पती को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता की बन्दूक निकाल कर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

ख़बरों की मानें तो मंगलवार (9 नवंबर) को अनुराधा की अपने पती से अनबन चल रही थी, यह अनबन कुछ दिन पहले से चल रही थी। पत्नी अपने भाई के 19 नवंबर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए पती से ख़रीदारी की माँग कर रही थी, यह ही अनबन का कारण था। पती नरेंद्र ने अपने लिए कपड़े खरीदे थे और पत्नी को न तो साड़ी दिलाई थी और न ही उसकी बात सुन रहा था, इस बात पर पत्नी नाराज़ थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, ‘इस दौरान उसके पति नरेंद्र ने गुस्से में आकर अपने पिता गंगा सागर तिवारी की एकनाली बंदूक उठा ली। तैश में आकर उसने अनुराधा को गोली मार दी और वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज़ सुन कर घर व पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और अनुराधा को खून से लथपथ पड़ा देख फ़ौरन पुलिस को इसकी सूचना दी।’

पुलिस ने बताया कि, ‘विवाद का कारण मामूली था। पत्नी ने पति से साड़ी की माँग की थी और इसी पर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत गोली चलने तक आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।’ पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार का बड़ा एक्शन, बर्खास्त किए गए डॉ कफील खान, BRD अस्पताल में बच्चों की मौत से जुड़ा मामला





