डॉक्टर नहीं बन पाई पत्नी तो पति बन गया दरिंदा, भूल गया मर्यादा, कर डाला…
हैदराबाद। हैदराबाद इलाके में पति का खौफनाक चेहरा आया सामने जब अपनी ही पत्नी को सिर्फ जरा सी बात पर जिंदा जलाकर मार डाला।
खबरों के मुताबिक आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को इसलिए मारा डाला क्योंकि वह एमबीबीएस की परीक्षा पास करने में असफल रही।
इस घटना की छान-बिन में जुटी पुलिस का कहना है कि हरिका के पति का दावा है कि उसकी पत्नी ने सुसाइड किया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्रंप की बेटी इवांका ने की मुलाकात, बताया- करिश्माई
हालांकि, वारदात वाली जगह के हालात देखकर लगता है कि यह मर्डर का केस है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा कि पहले उसका गला दबाया गया या जलाया गया।
आगे पुलिस ने बताया कि ऋषि ने वारदात के बाद हरिका की मां को बताया था कि उनकी बेटी ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। महिला हरिका कुमार के माता-पिता ने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर पुलिस ने ऋषि और उसके माता-पिता को अरेस्ट कर लिया है।
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ट्रंप पर होगी दुनिया की नज़र, भारत टो टुक में पाक की खोलेगा पोल
बता दें कि हरिका के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इस साल भी कामयाबी नहीं मिली। हरिका के माता-पिता का आरोप है कि उसका चयन किसी प्राइवेट कॉलेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) कोर्स में हो गया था, लेकिन उसका 26-वर्षीय पति इससे खुश नहीं था, और उसने तलाक देने की धमकी भी दी थी।