भाई की शादी में भूख लगने पर खाना नहीं मिला तो किया बवाल, आ गई पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दें की चचेरे भाई की शादी का जश्न मनाने आया युवक जब नाच-गाकर थक गया तो रात के 2 बजे उसे बहुत भूख लगी। उन्होंने वेटर से खाना मांगा। लेकिन जब वेटर ने खाना नहीं दिया तो उन्होंने वेटर को गोली मारने की धमकी दी और हवा में फायरिंग भी की। गोली चलते ही जश्न के माहौल में अचानक हंगामा हो गया और वेटर नीचे गिरते हुए फार्म हाउस ऑफिस पहुंचा और मैनेजर को सारी बात बताई। तत्काल फार्म हाउस में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के साथ सभी ने युवक को काबू किया और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।

डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि घटना 29 नवंबर की सुबह 2:45 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मनीष उर्फ ​​माचू के रूप में हुई है। वह दिचौन कला गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुंडका थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। उसके पास से अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस के साथ एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को तड़के करीब 3.45 बजे मुंडका क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह हो रहा था। वहीं एक लड़के ने हवा में फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। इसका पता शादी के मैनेजर ने पुलिस को दिया। और बताया गया कि उन्होंने एक लड़के को पकड़ लिया है, जिसने फायरिंग की है। मौके पर टीम के साथ पहुंचे सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, लड़के से पूछताछ की गई और उसके पास से हथियार बरामद किया गया।

मैरिज हॉल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि देर रात जब शादी की रस्म चल रही थी, तब करीब 2:45 बजे फायरिंग हुई। समारोह के दौरान रिजॉर्ट में वेटर का काम करने वाला एक युवक ऑफिस आया और मैनेजर को बताया कि एक लड़का हथियार लेकर आया है और हवा में फायरिंग कर रहा है। साथ ही यह धमकी भी दी जा रही है कि खाना नहीं मिला तो गोली मार देंगे। इसके बाद मैनेजर ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर उसे काबू किया और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस को वहां से पता चला कि मनीष ने हथियार दिचौ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदा था और अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था।

LIVE TV