सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने सीसीआर में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जहां एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। स्नान पर्व पर दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्लान बनाया गया ।

प्रशासन ने की है खास तैयारी

पिछली बुध पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई थी, लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा था, पिछले स्नान पर्व से सबक लेते हुए प्रशासन आगामी सोमवती स्नान पर्व की तैयारी कर रहा है। व्यापारी वर्ग के साथ बैठक की जा चुकी है। पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है, हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने स्नान पर्व की पुख्ता तैयारी का दावा किया है।

पहुंच रही है भारी भीड़

चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही वीकेंड पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से हरिद्वार में भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है. प्रशासन पुख्ता तैयारियों का दावा तो कर रहा है, लेकिन वर्तमान स्तिथि को देखते हुए सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।

LIVE TV