49 की उम्र में फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ऋतिक?, शादी में शामिल होंगे खास मेहमान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस सबा आजाद संग अपने रिलेशनशिप के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। ऋतिक रोशन को अक्सर सबा आजाद के साथ स्पॉट किया जाता है। जहां फैंस उन्हें साथ देखना पसंद करते हैं तो वहीं ट्रोल्स उनका मजाक उड़ाने से जरा भी पीछे नहीं हटते हैं। इन सबसे इतर ऋतिक रोशन और सबा आजाद को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल, कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। न ही खुद ऋतिक और सबा ने मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, ऋतिक रोशन और सबा आजाद 2023 में सीक्रेट वेडिंग कर सकते हैं, जिसमें केवल परिवार और बेहद खास दोस्त शामिल होंगे।

कुछ इस तरह शुरू हुई थी ऋतिक और सबा की प्रेम कहानी

बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद की मुलाकात ट्विटर के जरिए हुई थी। यहां दोनों की थोड़ी बातचीत हुई, जिसके बाद ऋतिक ने सबा को डिनर के लिए बुलाया था। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को दिल भी दे बैठे। हालांकि कई बार अपनी प्रेम कहानी के लिए ऋतिक रोशन और सबा आजाद ट्रोल भी हो जाते हैं।

LIVE TV