Zomato के नए ऐड पर छिड़ा बवाल, ऋतिक और कैटरीना हुए आलोचना का शिकार

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फूड डेलीवेरी ऐप ज़ोमैटो(Zomato) का नया विज्ञापन चर्चा में बना हुआ हैं। जिसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ नज़र आ रहे है। इन विज्ञापनों को देखने के बाद लोग ज़ोमैटो(Zomato) पर आरोप लगा रहे हैं कि वे फूड डिलीवर करने वाले लोगों का शोषण करते हैं। अब ज़ोमैटो ने विज्ञापन को लेकर हुए विवाद में नकारात्मक प्रतिक्रिया का जवाब दिया हैं। इस विज्ञापन में ऋतिक और कैटरीना की जितना सराहना हो रही है, उतना ही आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है।

zomato ad hrithik roshan katrina kaif: रितिक रोशन-कटरीना कैफ वाले टीवी ऐड  पर बवाल, जोमैटो को भी देनी पड़ी सफाई - zomato clarified its stand on its  advertisement featuring hrithik roshan and

विज्ञापन को लेकर इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि जिस दौर में डिलिवरी बॉय बेहद कम पैसों में काम कर रहे हैं, उस दौर में ज़ोमैटो(Zomato) अपनी छवि चमकाने के लिए महंगे सुपरस्टार्स पर पानी की तरह पैसे बहा रहा है।

कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि वह इन विज्ञापनों के जरिए फूड डिलीवरी बॉयज को एक ‘हीरो’ के तौर पर दिखाना चाहती है। जोमैटो ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘हमें भरोसा है कि हमारे विज्ञापन सही संदेश देते हैं, मगर कुछ लोगों के द्वारा उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है।’ इसमें कहा गया है कि इन विज्ञापनों के जरिए वे अपने डिलीवरी एक्जिक्यूटिव्स का ग्राहकों के प्रति कमिटमेंट दिखाना चाहते हैं। जोमैटो ने अपने यह भी कहा है कि इन विज्ञापनों के जरिए वह लोगों यह संदेश भी देना चाहते हैं कि डिलीवरी बॉयज के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए जो कि बेहद कम लोग करते हैं।

बता दे ज़ोमैटो(Zomato) पर कई बार आरोप लगा है कि वे डिलीवरी बॉयज का शोशण करते हैं और उनके बुरी तरह उनसे काम करवाते हैं। इसके जवाब में जोमैटो ने लिखा है कि डिलीवरी बॉयज जितना समय काम में लगाते हैं उसके लिए उन्हें उचित पेमेंट किया जाता है। हालांकि जोमैटो की सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर आलोचनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

LIVE TV