
अनुज कौशिक
जालौन। लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में सजा देकर सुर्खियों में आये रांची सीबीआई के जज शिवपाल के घर को आज चोरों ने निशाना बनाकर उनके घर से लाखों सोने-चांदी के जेवर व नगदी पार कर ले गये। इस बारे में सुबह पता चला जब जज साहब के बड़े भाई सोकर उठे और दरवाजे की कुंडी टूटी और सामान को बिखरा व अलमारी को टूटा देखा। जिसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की लेकिन कुछ समझ में न आने पर फोरेंसिक टीम के साथ झांसी से डॉग स्कॉट की टीम को बुलाया। जिससे चोरों के बारे में सुराग लग सके।
दरअसल, मामला जालौन कोतवाली के शेखपुर खुर्द का है। जहां पर रांची सीबीआई अदालत के जज शिवपाल सिंह का पूरा परिवार रहता है। रात्रि में उनके बड़े भाई सुरेन्द्र पाल सिंह अपनी बहन और पत्नी के साथ घर में बने बाहर के कमरे में सो रहे थे।
रात्रि के समय चोरों ने उनके मकान के पीछे से चढ़ते हुये नीचे उतर आये और दरवाजे के बोल्ट खोलते हुये कमरे में घुस गये। जहां से चोरों ने अलमारी के साथ बख्शे के ताले तोड़ते हुये उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण के साथ घर में रखी नगदी भी पार ले गये।
यह भी पढ़ें:- दुल्हन लेकर लौट रही बारात पर बदमाशों का हमला, बन्दूक की नोक पर की मनमानी
सुबह जब जज के भाई सुरेन्द्र पाल सिंह जागे और उन्होने सामान बिखरा पड़ा देखा तो घर उनके होश उड़ गये। दरवाजे की कुंडी के बोल्ट निकले पड़े थे। साथ ही अलमारी से सोने चांदी के आभूषण गायब थे। यह देख उन्होने घर के लोगों को जगाया और सूचना पुलिस को दी।
जज के घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिली पुलिस के अधिकारी मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे साथ ही तत्काल फारेसिंक टीम के साथ झांसी से डॉग स्काट की टीम को बुलाया और पूरे प्रकरण की जांच कराई। लेकिन डॉग स्कॉट टीम भी कुछ भी सबूत नहीं जुटा पाई।
यह भी पढ़ें:- दुल्हन लेकर लौट रही बारात पर बदमाशों का हमला, बन्दूक की नोक पर की मनमानी
सीबीआई के जज के बड़े भाई सुरेन्द्र पाल ने बताया कि उनके घर में 60 हजार की नगदी के साथ तकरीवन डेढ़ से 2 लाख के जेवर चोरी हुये हैं।
वहीँ इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। और पूरे प्रकरण की जांच के लिये डॉग स्कॉट के साथ फोरेंसिक टीम को लगाया गया है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।
देखें वीडियो:-





