स्ट्रेचर पर बिलखता रहा घायल बच्चा, फोन पर लगा रहा हॉस्पिटल स्टाफ़

गैस सिलेंडर बलास्ट होने से एक बच्चा और एक युवक जल गए जिन्हें मुंबई के नायर अस्पताल में लाया गया। बच्चा स्ट्रेचर पर तड़पते हुए रोता-बिलखता रहा, लेकिन अस्पताल के स्टाफ़ का उस बच्चे की तरफ़ ध्यान नहीं गया। बच्चे और युवक को नज़रअंदाज़ करते हुए वो टेलिफ़ोन पर बात करने में लगा रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं।

सूत्र के मुताबिक, ‘मंगलवार (30 नवंबर) को वर्ली में BDD की एक चॉल में सिलेंडर बलास्ट हो गया था, जिसमें एक बच्चा और युवक बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें नायर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। लेकिन क़रीब एक घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया गया।’ वीडियो वायरल होने के बाद नयार अस्पताल के डीन ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि, “इलाज में कुछ ही मिनट की देरी हुई थी।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ज़मीन पर पड़ा हुआ है और उसका पूरा शरीर आग से झुलसा हुआ है, वोस दर्द से तड़प रहा है। एक बच्चे को स्ट्रैचर पर लिटाया हुआ है, और वो भी दर्द की वजह से बिलख रहा है। वहाँ पास में एक टेबल पर एक नर्स और दो अन्य अस्पताल कर्मचारी बैठे हैं और फ़ोन पर किसी से बातें कर रहे हैं और उस युवक और बच्चे की तरफ़ किसी का ध्यान नहीं है। वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि, “इनका इलाज शुरू क्यों नहीं हुआ और कौन डॉक्टर है।” वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के इस प्रश्न का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र सरकार का आदेश, Omicron वैरिएंट से ‘जोख़िम भरे’ देशों से आनेवाले यात्रियों को 7 दिन क्वॉरंटीन में रहना होगा

LIVE TV