नई दिल्ली| हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे आज भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर प्ले लॉन्च करेगी। हुवावे सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होने वाले लॉन्च इवेंट के दौरान हॉनर प्ले से पर्दा उठाएगी।
खूबियों की बात करें तो Honor Play 6.3 इंच डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के अलावा नए जीपीयू ट्रबो टेक के साथ आएगा। जीपीयू ट्रबो हॉनर प्ले की परफॉर्मेंस और गेम खेलते समय यूजर को बेहतर अनुभव देगा।
हॉनर इंडिया के टीजर से जानकारी मिली है कि हॉनर प्ले एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर बेचा जाएगा और सोमवार शाम 4 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च इवेंट में Honor Play की कीमत और लॉन्च ऑफर का खुलासा किया जाएगा।
ये है बेहतरीन खूबियाँ –
1.डुअल सिम वाला Honor Play ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट है, जिसका साथ देते हैं माली-जी72 जीपीयू। हैंडसेट में साथ देंगे 4 जीबी व 6 जीबी रैम
यह भी पढ़ें: Google ने दी पुनर्वास केंद्रों के विज्ञापनों को दी मंजूरी, लम्बे समय से लगा रखा था प्रतिबंध
2.कैमरे की बात करें तो Honor Play में डुअल कैमरा सेटअप एआई फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है।
3.फोन इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 3750 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वज़न 176 ग्राम है।
क्या रहेगी कीमत –
हॉनर प्ले के 4 GB वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 21,000 रूपये और 6 GB वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 25,100 रूपये रहेगी।