Honor Play खरीदने का फिर से मिल रहा मौका, अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी सेल

नई दिल्ली| हाल में ही लॉन्च हुए हॉनर प्ले स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल के दौरान इस फोन पर ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं हॉनर प्ले के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor Play खरीदने का फिर से मिल रहा मौका, अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी सेल

Honor Play में 6.3इंच एचडी प्लस (2340×1080 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और यह 19.5:9 अस्पेक्ट रेशयो के साथ है। इस हैंडसेट के टॉप पर नॉच दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइंड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है।

वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट है। बता दें कि इस फोन को गेमिंग के दीवानों को देखते हुए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: जेब्रोनिक्स का ये नया फास्ट चार्जिंग स्टेशन करेगा मुश्किलें आसान, एक साथ चार्ज होंगी 5 डिवाइस

ऑनर प्ले की कीमत और ऑफर्स
फोन की कीमत की बात करें तो हॉनर प्ले के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये होगी।  फोन के साथ वोडाफोन की ओर से 10 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी।

LIVE TV