Honor Play 4T 9 अप्रैल को बाजार में दस्तक देगा, जानें किमत

ऑनर इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 22 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी। इसके अलावा इस फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।Honor Play

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ऑनर (Honor) मिड रेंज के धासू स्मार्टफोन प्ले 4टी (Honor Play 4T) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन को ग्लोबल बाजार में 9 अप्रैल के दिन उतारा जाएगा। हालांकि, इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे कई फीचर्स की जानकारी मिली हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को ऑनर प्ले 4टी में चार कैमरे के साथ शानदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

Honor Play 4T की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी ऑनर प्ले 4टी की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।

Honor Play 4T में मिल सकते हैं ये फीचर्स

-लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ऑनर प्ले 4टी में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देगी। साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में किरीन 810 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, हालांकि सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है।

Honor Play 4T की बैटरी-

ऑनर इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 22 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी। इसके अलावा इस फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
LIVE TV