होंडा की नयी एक्टिवा-i लांच, आकर्षक रंगों और खूबियों से करेगी धमाल

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नयी  एक्टिवा-i 2018 को 50,010 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत  पर लॉन्च किया है। इसे 2017 की एक्टिवा का बेहद सुद्रढ़ और हल्का संस्करण माना जा सकता है। एक्टिवा-i को पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था और अप्रैल 2017 में इसका आखिरी अपडेट मिला।

activa-i

ये हैं खूबियाँ – एक्टिवा-i के 2018 के अपडेट में डुअल टोन बॉडी कलर को अपनाया गया है, साथ ही इसके रियर व्यू मिरर पर भी आपको डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा। एक्टिवा-i में पांच नए बेहतरीन रंगों का विकल्प हैं, जैसे कैंडी जैज़ी ब्लू, इंपीरियल रेड मेटलिक, लश मैग्नेटा मेटलिक, आर्किड बैंगनी मेटलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटलिक।

यह भी पढ़ें:होंडा ने लांच किया नावी का 2018 एडीशन, कीमत आपके बजट में

ये रंग निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। अन्य होंडा स्कूटर की तरह, एक्टिवा-i में एक इग्निशन भी मिलता है। स्टोरेज  के लिए क्षमता 18 लीटर है और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के लिए भी एक विकल्प है। 2018 अपडेट संस्करण में मेटल एग्जॉस्ट फ्रंट सील्ड और एक फ्रंट हुक भी है।

जब पावर और अंडरपिनिंग की बात आती है तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, यांत्रिक रूप से, एक्टिवा-i पहले जैसी ही है। यह 109 सीसी इंजन के साथ आती है जो एक एयर कूल्ड सिंगल-सिलेंडर यूनिट  है जो 8 bhp और 9 nm टोर्क  का उत्पादन करती है।

अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, एक्टिवा-i में 130 मिमी फ्रंट और पीछे ड्रम इकाइयां मिलती हैं, जो होंडा के कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) के साथ आती हैं। नया एक्टिवा-i पहले मॉडल की तुलना में करीब 440 रुपये सस्ता है। यह टीवीएस स्कूटी जेस्ट, यामाहा रे जेड, हीरो प्लेजर और सुजुकी लेट्स के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्दा में उतरेगा।

यह भी देखें :-

LIVE TV