होंडा इंडिया टैलेंट कप : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा चौथा राउंड

ग्रेटर नोएडा| पहले तीन राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद युवा मोटर राइडर्स रविवार को यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में होने वाले इदेमित्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप के चौथे राउंड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

cup

बीआईसी में होने वाले इस रेस के चौथे राउंड के सीबीआर-250 आर एक्सपर्ट वर्ग में 16 राइडर भाग लेंगे। वहीं सीबीआर-150 आर वर्ग में 14 से 21 वर्ष तक के 17 युवा राइडर अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन युवा राइडरों के लिए बीआईसी में तकनीक और तेज गति दोनों के साथ तालमेल बिठाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

सीबीआर 150 आर वर्ग के रेस-1 में शीर्ष तीन राइडरों ने शुरुआत से अपनी बढ़त को कायम रखा। इस वर्ग में अनंधु अब रविवार को होने वाले रेस-2 में पहले स्थान से शुरुआत करेंगे। कार्तिक हबीब ने दूसरा और मोहम्मद मुकैल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े: यूथ ओलम्पिक की कल से होगी शुरूआत, मेहुली, मनु, सौरभ पर भारत की जिम्मेदारी

सीबीआर 250 आर क्वालिफाइंग में अभिषेक वी ने पोल पॉजिशन हासिल किया। वहीं सेंथिल कुमार दूसरे और अनीश शेट्टी तीसरे नंबर पर रहे।

सीबीआर 150 आर वर्ग में अनंधु ने क्वालिफाइंग में पहले, मुकैल ने दूसरे और कार्तिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

LIVE TV