केविन हार्ट ने ड्वेन जॉनसन की बोलती बंद की
लॉस एंजेलिस| कॉमेडियन केविन हार्ट ने अभिनेता ड्वेन जॉनसन पर निशाना साधा है। इससे पहले ड्वेन ने हार्ट के वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया था।
वेबसाइट ‘मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, कुछ दिन पहले ‘बेवाच’ स्टार ड्वेन ने अपनी बेटी की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह ड्वेन को जिम में वर्कआउट करती देख रही थी।
ये भी पढ़ें:-नवरात्रि के छटे दिन जरूर करें मां कात्यायनी की इस तरह पूजा
इस पोस्ट में ड्वेन ने इसकी तुलना हार्ट से कर कटाक्ष किया था।
ड्वेन ने ट्वीट कर कहा था, “मेरी प्यारी जैसमिन लिया को मुझे वर्कआउट करते देखना पसंद है। वह कहती हैं, डैडी आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। ठीक उसी तरह से केविन हार्ट भी ऐसा ही करते हैं, जब वह अपने पिता को वर्कआउट करते देखते हैं।”
केविन हार्ट को यह कटाक्ष गले नहीं उतरा और अब उन्होंने ड्वेन पर निशाना साधा है।
केविन हार्ट ने पोस्ट कर कहा, “अगर मैं वहां होता तो आप मेरे सामने खड़े ही नहीं रह पाते।”
दोनों ‘जुमानजी’ और ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।