होली की आग में राख होंगी ये समस्याएं, बस करना होगा इनमें से एक काम

हिन्दू धर्म में हर त्योहार खास होता है. हर त्योहार नई ऊर्जा लेकर आता है. होली भी ऐसा ही त्योहार है, जो जिंगगी में खुशियों के रंग भरता है. ये त्योहार धार्मिक होने के साथ जीवन की परेशानियों को भी दूर करते हैं. होली भी ऐसा ही त्योहार है, जब इस मौके पर किए गए टोटके सफल होते हैं और जीवन के अंधेरे को होली के रंगों से भर देते हैं. इन टोटकों से जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

होलिका दहन

होलिका दहन की रात भी बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं या फिर कोई विशेष कार्य पूरा करना चाहते हैं. इस रात एक छोटा-सा उपाय काम बना सकता है.

इसके शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को जाकर पीपल के वृक्ष से सभी गोमती चक्र और वह दीपक ले आएं. जब तक आपका मनचाहा कार्य सिद्ध ना हो जाए, तब तक वह गोमती चक्र अपनी जेब में ही रखें या रोगी व्यक्ति के सिरहाने उन्हें रख दें.

होली की रात एक काले कपड़े में काली हल्दी और खोपरे में बूरा भरकर एक पोटली बना लें. इस पोटली को पीपल के वृक्ष के नीचे गड्ढा खोदकर दबा दें. इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बना दीपक और धूप-अगरबत्ती जलाएं. कुछ मीठा भी अर्पण अवश्य करें.

जाते समय अपने साथ आठ गोमती चक्र भी ले जाएं, जिन्हें पीपल के पेड़ पर रखकर लौट आएं दोबारा मुड़कर ना देखें.

 

 

LIVE TV