इन गानों के बिना अधूरा है होली का जश्न, जोगीरा सारा रा…रा…

मुंबई : आज होली है. इस दिन सभी सारे गम भुलकर जश्न मनाता है. बॉलीवुड गानों और त्यौहारों का पुराना नाता है. लेकिन होली का जश्न बॉलीवुड के गानों के बिना अधूरा है. गाने नए हो या पुराने हर गाने पर धमाल मचना लाजमी है. आज भी पुराने गाने लोगों को थिरकने से नहीं रोक सकते हैं.  होली के गानों से अपनी होली को और भी रंगीन बना सकते हैं.

बॉलीवुड में होली पर बेस्ड गीतों की शुरुआत 1950 के दशक से मानी जाती है. उस दौर में होली पर आधारित कई फिल्में बनी, जिनमें होली के गीतों ने अपना जलवा बिखेरा. कुछ सालों से फिल्मों से होली गीत तो ऐसे फुर हो गए जैसे दाना चुगने के बाद चिड़िया. लेकिन हाल ही कई फिल्में रिलीज़ हुई, जिनके गानों ने होली पर समां बांधा.

होली के गानों की लिस्ट

हिंदी फिल्मों में समय-समय पर होली पर आधारित कई गीत फिल्माये गये.  इन गीतों में तन रंग लो जी आज मन रंग लो,होली आई रे,दिल में होली जल रही है,आओ रे आओ खेलो होली बिरज में,जोगी जी धीरे धीरे,मल के गुलाल मोहे आई होली आई रे,अपने रंग में रंग दे मुझको, हर रंग सच्चा रे सच्चा,लेटस प्ले होली,बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, गो पागल और लेटेस्ट बद्री की दुल्हनिया का गाना शामिल है.

https://www.youtube.com/watch?v=RLCtTjXTN8U

 

LIVE TV