
यूपी में मार्च में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने लागी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बारिश से होली का रंग फीका पड़ सकता है। बता दें कि बुधवार की सुबह पूर्वांचल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने कहीं बारिश तो कहीं हल्की धूप खिली रहने की संभावना जताई है। वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में तेज से मध्यम हवा चल सकती है। यह सिलसिल अगले 2 दिनों तक चल सकता है। होली के दिन यानी 8 मार्च को हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा से चल सकती है। वहीं, 2 दिन बाद यही हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी। कानपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर देहात में भी मौसम साफ रहेगा। हालांकि रात में हल्की ठंडक महसूस होगी। वहीं, पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
यूपी में फरवरी के महीने में भी इसबार पिछले कई साल की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया। सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा और जल्द ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा। कई जगहों पर लू की संभावना अभी से जताई जाने लगी है। इसके लिए लोगों को अलर्ट करते हुए कई सलाह दी गई है। जबकि दूसरी ओर आईएमडी ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी। यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। जबकि बुधवार को पश्चिमी यूपी से लगे कई जगहों पर बारिश हुई है।