अगर आप भी रखते है बिना मोजे के जूता पहनने का शौक, तो हो जाइए सावधान

बिना मौजे के जूतानई दिल्ली। आजकल बिना मोजों के जूता पहनने का फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना मोजे के जूता पहनना काफी घातक हो सकता है।

कॉलेज ऑफ पोडियाट्री के अनुसार इस नए फैशन ट्रेंड से पैरों में बदबू ही नहीं बल्कि फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है।

दरअसल पैरों का इलाज करने वाले विशेषज्ञ एम्मा स्टीफन्सन का कहना है कि 18-25 साल के पुरुषों में बिना मोजे और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

YOUTH 4 WORK को 11 क्षेत्रीय और 10 विदेशी भाषाओं में किया जाएगा लांच

एमा स्टीफन्सन ने एक इंटरव्यू में बताया कि आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है।

बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं। एम्मा के मुताबिक पैर में ज्यादा पसीने का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है।

सबरीमाला मंदिर पर मचा बवाल, बोर्ड ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान

अगर आप नंगे पैर बिना मोजे के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल जरूर रखें। सब कुछ नियंत्रण में हो। कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोजे के जूते पहने। जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें। इसके अलावा अगर कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

LIVE TV