भाई की शादी में गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रशीटर, महिलाओं ने किया हंगामा
रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद। 14 साल से गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में अपना ठिकाना बना चुका गलशहीद थाने के हिस्ट्रीशीटर शरीफ उर्फ खुतरा को पुलिस ने बीती रात धर दबोचा। करीब 10 से अधिक मामलों में वांछित खुतरा छोटे भाई इमरान की शादी में शामिल होने मुरादाबाद आया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खतरा को शादी समारोह से धर दबोचा। हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी से उसके परिजनों ने थाने का घेराव किया और हवालात को जाने वाले दसवी कक्षा का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने बलपूर्वक हंगामे को शांत कराया।
असालतपुरा के बेगम वाली मस्जिद का रहने वाला शरीफ उर्फ खुतरा के खिलाफ गलशहीद थाने में 27 मुकदमे दर्ज हैं। शरीफ नोएडा से पूर्व राज्यपाल के घर चोरी करने के मामले में भी जेल जा चुका है।
2006 से गाजियाबाद में कबाड़ी का काम करता था। हिस्ट्रीशीटर शरीफ के ऊपर 1994 में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एक मुकदमा समेत दो मामलों में उसके खिलाफ कुर्की के आदेश हैं।
सीओ कटघर सुदेश गुप्ता के मुताबिक व कई सालों से करीब 10 मामलों में वांछित था। जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई है। शादी समारोह से हुई शरीफ की गिरफ्तारी के वाद शरीफ की घर की महिलायें बड़ी तादात में इखट्टा होकर गलशहीद थाने पहुँच गई। और उन्होंने थाने में हंगामा शुरू कर दिया
मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की हुई मौत, परिवार ने सुषमा स्वराज से मांगा न्याय
पुलिस ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु पुलिस के लाख समझाने के वाद भी महिलाएं नहीं मानी तो पुलिस ने हल्का बल इतेमाल कर महिलाओं को वहाँ से खदेड़ दिया। तब जाकर महिलाए वहां से चली गई।
वहीं सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गलशहीद थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी दिनों से वांछित चल रहा था, आज उसे डबल फाटक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।