शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर गिरफ्तार, मामला दर्ज

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की पुष्टि को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय की शाखा हिंदू कॉलेज के प्रवक्ता रतन लाल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी।

दिल्ली पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस कल रतन लाल को कोर्ट में पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने प्रोफेस रतन लाल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश करने के वजह से शिकायत दर्ज हुई थी।

दिल्ली पुलिस ने रतन लाल के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि डीयू के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रेफेसर रतन लाल को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग पाए जाने के दावों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रतन लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं वकील विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि रतन लाल ने हाल ही में शिवलिंग पर एक अपमानजनक और उकसाने वाला ट्वीट किया था।

इस आरोप को लेकर डॉ. रतन लाल ने सफाई देते हुए कहा कि भारत में यदि आप कुछ भी बोलते हैं, तो किसी न किसी की भावना आहत होगी। इस लिए यह कोई नई बात नहीं है, मैं एक इतिहासकार हूं और मैनें कई टिप्पणियां की हैं, जैसा कि मैंने उन्हें लिखा था। मैंने अपनी पोस्ट में बहुत सुरक्षित भाषा का इस्तेमाल किया है और अब भी मैं अपना बचाव करूंगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने रतन लाल की टिप्पणी पर हुए गिरफ्तारी को लेकर निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं डीयू रतन लाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं, क्योंकि उनके पास विचार और अभिव्यक्ति का संवैधानिक धिकार है।

LIVE TV