IND vs WI:भारत का इकलौता खिलाड़ी जो है वेस्टइंडीज पर भारी

अभिनव त्रिपाठी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी से खेला जाएगा। यह सीरीज कई मायने में महत्वपूर्ण होगी पर खास कर रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि उन्हे टीम का नया कप्तान बनाया गया है और उनकी पहली सीरीज होगी। आपको बता दें की हाल में ही अफ्रीका के खिलाफ राहुल की कप्तानी में खेली गई वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था । साल 2022 की बात करें तो अभी तक भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज जीत करके साल की पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।

इस सीरीज की बात करें तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना अखिरी मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था। टीम के सीनियर स्पिनर आर आश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे थे ऐसे में माना जा रहा है कि कुलदीप यादव की टीम में वापसी लगभग तय है। अगर हम वेस्टइंडीज की बात करें तो उसका प्रदर्शन भारतीय स्पिनरों के सामने कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें की कुलदीप यादव 8 देशों के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

वनडे में कुलदीप यादव के नाम दर्ज है 107 विकेट
कुलदीप यादव का प्रदर्शन वनडे मैच में काफी अच्छा रहा है उन्होंने अपने करियर में अभी तक 65 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 107 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा। उनकी इकॉनामी 5 से नीचे रही है। उन्हे अच्छे खिलाड़ियों की सूची में रखता है।
इसके अलावा अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो इन्होंने अपनी 98 पारियों में 22 की औसत से 122 विकेट हासिल किए जिसमें 17 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कर सकती है कमाल
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी काफी सफलतम जोड़ियों में से रही है ये दोनों अपने दम पे मैच का रुख बदल देते है। ऐसे में ये दोनों एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने को बेताब रहेंगे।

LIVE TV