#bigboss11: …जब आया टीवी की सबसे शांत बहू को गुस्सा
मुंबई : बिग बॉस के घर में अक्सर रिश्तों का इम्तिहान होता रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और इसमें कुछ रिश्ते फेल हुए तो कुछ पास. बिग बॉस के घर में इस समय एक अनोखा लक्ज़री बजट टास्क चल रहा है, जिसका नाम है “खुल जा सिम-सिम”.
टास्क के लिए बिग बॉस का घर जंगल में तब्दील कर दिया गया. इस टास्क में दोनों टीम 7-7 के ग्रुप में बांटी गयीं और कार्य के संचालक बने लव त्यागी. जहां रेड टीम में हिना खान,शिल्पा शिंदे, हितेन, पूजा, सब्यसाची, बेनाफ्शा और महजबीं हैं. वहीँ दूसरी ओर ब्लू टीम में आकाश,अर्शी, बंदगी,पुनीश,ज्योति, सपना और विकास हैं.
टास्क के दौरान दोनों टीम ने एक दूसरे तो कड़ी टक्कर दी लेकिन सबसे ज्यादा रोचक रही हिना खान और आकाश ददलानी की लड़ाई. आकाश ने हिना को अपना कप्तान मानने से मना कर दिया था और घर के किसी भी कार्य में भाग नही लिया था. जब इम्तिहान की बारी आई तब हिना खुश हो गयीं और उन्होंने आकाश को नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद आकाश और हिना दोनों आपस में लड़ते रहे.
इस दौरान हिना ने आकाश पर खाने में थूकने का इल्जाम लगा दिया. हिना के इस इल्जाम को पुनीश ने सिरे से नकार दिया क्योंकि खाना पुनीश ने दिया था. इस बात पर बंदगी ने भी पुनीश का साथ दिया और हिना को हिदायत दी की आकाश ने ऐसा कुछ नहीं किया. बस इस बात पर हिना और बंदगी में छिड गयी बहस ऐसी कि वो लड़ाई में तब्दील हो गयी.
गौरतलब है कि टास्क के दौरान हिना की हरकतें काफी हिंसक हो गयीं. उन्होंने गमला उठा कर पानी फेंकना शुरू कर दिया और इस बीच गमला आकाश को जा लगा. इसके बाद ब्लू टीम वाले भड़क गयें और दोनों टीम के बीच घमासान जंग सी छिड़ गयी.
यह भी पढ़ें : ‘तेरा…’ के ट्रेलर लॉन्च पर अरबाज ने किया ऐलान, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
लड़ाई के दौरान एक बार फिर से हिना ने अपना आपा खो दिया. हर बार हिना कुछ न कुछ ऐसा के देती हैं कि वो घर वालों के निशाने पर आ जाती हैं. इस बार हिना ने बंदगी को गाली दी, वो भी बंदगी के पापा का नाम लेकर जो अब तक इस सीजन में नही हुआ था. घरवाले आपस में लड़ते रहे लेकिन घर वालों के बीच उनके घर वालों को नहीं लाये. अब बंदगी के पापा का नाम लेकर हिना ने गाली तो दे दी है लेकिन इसका परिणाम उन्हें आगे आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है.