Hero Xtreme 160R लिमिटेड एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में 100 मिलियन प्रोडक्ट्स बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस कड़ी को बनाये रखने के लिए आज Hero Extreme 160R को पेश किया है.

Hero Xtreme 160R 100 Million Limited एडिशन की कीमत 1,08,750 रुपये (एक्स -शोरूम दिल्ली) रखी गई है. इसमें मिलने वाले सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट के लिए आपको 1800 से 4850 रुपये ज्यादा देनें होंगे. जहां Xtreme 160R सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स -शोरूम दिल्ली) है, तो वहीं डबल डिस्क मॉडल की कीमत 1,06,950 रुपये (एक्स -शोरूम दिल्ली) है.

Hero Xtreme 160R का इंजन – नई Hero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 163cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के लिमिटेड वैरिएंट में इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नई Hero Xtreme 160R 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं बाइक का कर्ब वेट 139.5kg है.

LIVE TV