
नई दिल्ली।पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर संकट की स्थिति बनी हुई हैं।वहीं इसी के चलते लॉकडाउन जारी किया गया है,तो वहीं खबर आ रही हैं कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी ,हिरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी मॉडलों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी कर दिया गया हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी के साथ अपडेट किया है।वहीं पुराने मॉडल में 750 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक बढ़ाया गया है।
Splendor Plus Kick Start की पुरानी कीमत 59,600 है जिसे बढ़ाकर 60,350 रुपये कर दिया गया है. Splendor Plus Self Start की कीम 62,650 कर दी गई है. इससे पहले ये बाइक 61,900 रुपये की थी. वहीं Splendor Plus Self Start i3S की बढ़कर 63,860 रुपये हो गई है. इससे पहले इसके दाम 63,110 रुपये थे. इसके अलावा Super Splendor Self Start/Drum जो पहले 67,150 रुपये में आती थी वो अब68,150 रुपये में मिलेगी।
कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह देश में प्रोडक्शन और रीटेल को सरकार के नए नियमों के तहत धीरे-धीरे फिर से शुरू करेगी. कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने पहले मार्च में अपने प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
सरकार ने रेडीमेड कपड़े की फैक्ट्रियों को दिखाई हरी झंडी…
कंपनी ने हाल ही में जारी बयान में कहा कि उसने अपने तीन प्लांट गुरुग्राम और धारूहेड़ा (हरियाणा में दोनों), हरिद्वार (उत्तराखंड) और इसके अतिरिक्त राजस्थान के नीमराना में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) में परिचालन शुरू कर दिया है।
केवल आवश्यक कर्मचारियों के साथ प्रोडक्शन शुरू करने की इजाजत दी गई है. वहीं दूसरी तरफ इसके कॉर्पोरेट ऑफिस के शेष कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है जब तक कि आगे की घोषणा नहीं हो जाती है।