उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ी क्षेत्रोंदेहरादून उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बर्फबारी व कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी  पढ़ें:- मनी लांड्रिंग मामले में बढ़ीं मीसा भारती की मुश्किलें, ED ने जारी किया नोटिस

मौसम कार्यालय के अनुसार, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी हुई है।

पिथौरागढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम में उमस बनी हुई है और यहां बारिश के आसार हैं।

नंदा देवी, राजरंभा, पंचा चुली, नंदाफाट में और दारमा व व्यास की घाटी में भी बर्फबारी होने की रिपोर्ट मिली है।

यह भी  पढ़ें:-सीएम योगी ने बताई महापुरुषों के नाम पर छुट्टी खत्म करने की वजह

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि समुद्र तल से 3500 किलोमीटर के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और उससे नीचे के क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV