हरीश रावत के किस्मत की तय हो गई तारीख, 31 अक्टूबर को स्टिंग मामले पर सुनवाई

निर्धारणनैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। इस तिथि का निर्धारण न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले में हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा था कि विधायकों को लालच देकर अपने पक्ष में करने के कथित स्टिंग प्रकरण में जांच सीबीआई से कराने का कोई औचित्य नहीं है।

यह भी पढ़े- डॉ. राधाकृष्णन : शिक्षा जगत को दी नई दिशा

राष्ट्रपति शासन के दौरान प्रदेश स्तर से इसको लेकर की गई संस्तुति का महत्व नहीं रहा है। दोबारा सरकार के गठन होने पर कैबिनेट ने एसआईटी जांच की मंजूरी कर दी है। इस मामले में एक पक्षकार वर्तमान मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दलील आई थी कि एक बार सीबीआई जांच की संस्तुति हो जाने पर इसको वापस नहीं लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े- माइक्रो फोकस का एचपीई सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ विलय

LIVE TV