लखनऊ के चौराहे-चौराहे पर लगेगा Health ATM,स्वास्थ्य जांच कराना होगा आसान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को नगर निगम के द्वारा जल्द ही तौहफा मिलेने जा रहा है। यह तौहफा सड़क, पुल या पार्क नहीं अपितु स्मार्ट हेल्थ एटीएम है।

शहर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और स्मार्ट सिटी के जीएम एससी सिंह ने एक बैठक के दौरान तय किया है कि समूचे लखनऊ में कुल 100 स्मार्ट हेल्थ एटीएम स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जाएंगे। इस अनोखे एटीएम की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके द्वारा 40 तरह के स्वास्थ्य जांच मुफ्त में या मामुली शुल्क पर किए जा सकेंगे।

मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 60 जगहों का चयन हो चुका है और बाकी बची हुई जगहों, मॉडल बाजारों और नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इन सभी एटिम को नियंत्रित पीजीआई से किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह हेल्थ एटीएम सार्वजनिक स्थानों पर 10-15 फिट के केबिन में लगाए जाएंगे, जिसमें 40 तरीके के जांचें होंगी। कुछ जांचे नि:शुल्क तो कुछ पर मामुली शुल्क लगेगी।

LIVE TV