HC ने TET 2021 के प्रमाण पत्र पर लगे प्रतिबंध के मियाद को बढ़ाया, जानें क्या है मामला ?

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के प्रमाण पत्र को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व में जारी करने के लिए प्रतिबंध लगाया था। कोर्ट ने एक बार पुन: प्रतिबंधित समयसीमा के मियाद को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि बीएड पास अभ्यर्थी अपना पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए। कोर्ट ने याचिका स्वीकर करते हुए सभी पक्ष को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है।

कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों की याचिका का सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि 23 जनवरी 2022 को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा फिर हाल अभी जारी न किए जाए। वहीं दूसरी ओर याचिकर्ताओं का कहना है कि बीएड डिग्री धारक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक बनने योग्य नहीं हैं।

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सफल होने वाले बीएड डिग्री धारकों को पात्रता प्रमाण पत्र न जारी किए जाएं। कोर्ट ने सभी तथ्यों और परिस्थितियों को आधार पर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षा में सफल होने वाले बीएड डिग्री धारकों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने 14 जुलाई तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी से जानकारी देने का निर्देश दिया है।

LIVE TV