2018 की होली में सबपर चढ़ेगा उर्वशी का रंग, डार्क पोस्‍टर लॉन्‍च

हेट स्‍टोरी 4 का फर्स्‍ट लुकमुंबई। बॉलीवुड में अब फिल्‍मों के सीक्‍वल बनना ट्रेंड हो गया है। धूम और गोलमाल जैसी फिल्‍मों के अलावा और भी कई फिल्‍में हैं जिनके सीक्‍वल आ चुके हैं। क्राइम थ्रिलर ‘हेट स्‍टोरी’ के सीक्‍वल की खबरे लंबे समय सुर्खियों में थी। अब इस हेट स्‍टोरी 4 का फर्स्‍ट लुक रिलीज हो गया है।

हेट स्‍टोरी 4 की स्‍टार कास्‍ट का खुलासा काफी समय पहले ही हो गया था। फिल्म के फर्स्‍ट लुक के साथ ही इसकी लीड एक्‍ट्रेस का भी लुक लॉन्‍च कर दिया गया है। फिल्‍म के फर्स्ट लुक में ‘HATE STORY IV’ लिखा हुआ है।

वहीं फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर सामने आई उर्वशी रौतेला का फर्स्‍ट लुक काफी बोल्‍ड और हॉट है। फिल्‍म में उर्वशी के अपोजिट करण वाही नजर आएंगे। इस फिल्‍म से बतौर लीड एक्‍टर करण डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विशाल ददलानी के पोस्‍ट ने किया आकाश का पर्दाफाश

करण छोटे पर्दे के कई शो में काम  कर चुके हैं। हाल ही में करण कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी : पेन इन स्‍पेन’ में नजर आए थे। हालांकि वह फाइनल तक पहुंचने में नाकामयाब साबित हुए थे।

यह भी पढ़ें: सुलु की मदहोश आवाज के साथ लॉन्‍च हुआ विद्या की फिल्‍म का ट्रेलर

हेट स्‍टोरी का पहली फिल्‍म साल 2012 में आई थी। इसका दूसरा पार्ट 2014 और तीसरा पार्ट 2015 में आया था। फिल्‍म के सभी सीक्‍वल में काहानी पूरी तरह अलग थी। किसी भी कहानी का पिछली कहानी से कोई लेना देना नहीं था।

बता दें, हेट स्‍टोरी 4 के फर्स्‍ट लुक के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने अ गई है। यह फिल्‍म अगले साल 2018 में होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज होगी।

 

 

#HATESTORY4 will be back darker than ever !!! releases 02.03.18 2nd March 2018 ✨??❣️ #love #you #all #HateStoryIV

A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor (@urvashirautelaforever) on Oct 14, 2017 at 1:11am PDT

 

A new journey begins… #hatestory4

A post shared by Karan Wahi (@imkaranwahi) on Sep 25, 2017 at 4:06am PDT

 

LIVE TV