पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी, लिखी थी ये आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज
भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के राज्य सचिव सत्य रंजन बोरा (Satya Ranjan Borah) ने फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के लिए अभद्र टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। यही नहीं, असम (Assam) के होजई निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक शिलादित्य देबसत्य रंजन बोरा ने भी उनक समर्थन किया है। विधायक के अनुसार हजरत शब्द का इस्तेमाल एक स्थानीय युवक के लिए किया गया है न कि पैगंबर मोहम्मद के लिए।
गोलाघाट के ऑल असम माइनॉरिटीज स्टूडेंट यूनियन (AAMSU) ने इस मामले में रंजन बोरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यूनियन ने मामला दर्ज करते हुए कहा है कि सत्य रंजन बोरा ने अपमानजनक विचारों और शब्दों से लैस इस पोस्ट के ज़रिए क्षेत्रीय शांति और एकता को बाधित करने की कोशिश की है। यूनियन ने पुलिस से प्रार्थना करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटो के अंदर सत्य रंजन बोरा को गिरफ्तार किया जाए।
हालांकि घनघोर आलोचना के बाद बोरा को अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट करना पड़ा हो लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के ज़रिए बोरा ने हिन्दू देवी देवताओं की तुलना पैगंबर मोहम्मद से करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बोरा ने लिखा था कि, “एक तरफ हमारे पास है माँ कामाख्या, जो महाकाली हैं और दूसरी तरफ हमारे पास महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव हैं, लेकिन आपके पास कौन है? हज़रत नाम का डकैत? और 72 युवतियां, मतलब वेश्याएं, जिनके पीछे पूरा मुस्लिम समुदाय पागल है।”