चन्ना ने मांगा जुगनी का हाथ, भूमि के नए गाने में दिखा सबसे क्यूट प्रपोजल
मुंबई। फिल्म भूमि का नया गाना ‘जुगनी वियू मैरी मी’ लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का चौथा गाना है। इससे पहले फिल्म के दो वीडियो और एक ऑडियो सॉन्ग आ चुके हैं। गानों के अलावा फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर भी लॉन्च हो चुके हैं।
फिल्म का नया गाना ‘जु्गनी’ काफी अच्छा है। यह एक मैरिज प्रपोजल सॉन्ग है। गाने को सिद्धांत गुप्ता और अदिति राव हैदरी पर फिलमाया गया है। गाने में दोनों की एनर्जी जबरदस्त है।
यह भी पढ़ें: #Birthday Special : दो शादी तीन प्यार, कुछ ऐसी थी नागार्जुन की जिंदगी
सिद्धांत और अदिति के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आई है। गाने की धुन से लेकर बोल सभी अच्छे हैं। गाने को दिव्य कुमार और जोनिता गांधी ने गाया है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। इसके बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं। अबतक ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’, ‘लग जा गले’ और ‘गणेश आरती’ लॉन्च हो चुके हैं।
हर किसी को संजय दत्त की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राम रहीन को मिली सज़ा तो शाहरुख ने रोक दी शूटिंग
फिल्म भूमि का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर और सिद्धांत गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
When in doubt, dance it out!? #WillYouMarryMe from @BhoomiTheFilm out now: https://t.co/DU7ZpTTDAj @TheSidhantGupta @OmungKumar @TSeries pic.twitter.com/OOFU6lTUe9
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) August 29, 2017