Haridwar Kumbh 2021: अगले साल होने जा रहा हरिद्वार कुंभ 48 दिनों का ही होगा , जानें- कब जारी होगी अधिसूचना

हरिद्वार में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होने जाए रहा है। इसको लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कोशिक ने बताया कि इस बार कुंभ 48 दिनों का ही होगा। इसको लेकर राज्य सरकार फरवरी के अंत तक अधिसूचना जारी क्रर सकती है।

उत्तराखंड सरकार साल 2021 में होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कुंभ का आयोजन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि, प्रदेश सरकार ये पहले ही साफ कर चुकी है कि कुंभ का स्वरुप क्या रहेगा ये उस वक्त के हालातों पर ही निर्भर करेगा। इसे लेकर कई बार बैठकों का आयोजन कर विस्तार से चर्चा की गई है।

राज्य में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, प्रवेश द्वार पर स्क्रीनिंग एवं एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा यह भी व्यवस्था बनाई जाएगी कि श्रद्धालु कोविड जांच कराने के बाद ही कुंभ में स्नान के लिए आएं।

मकर संक्राति पर कुंभ का पहला पर्व स्नान कुंभ पुलिस ही संपन्न कराएगी। अभी तक इस बात पर संशय बना हुआ था कि स्नान पर्व जिला पुलिस संपन्न कराएगी या कुंभ पुलिस। अब डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में यह तय हुआ है कि कुंभ पुलिस ही स्नान संपन्न कराएगी। इसे शाही स्नान के ट्रायल के तौर पर संपन्न कराया जाएगा। हर बार कुंभ मेले का नोटिफिकेशन एक जनवरी को जारी होता रहा है। इसी कारण अभी तक कुंभ मेले को लेकर धरातल पर कोई खास व्यवस्था हरिद्वार में नजर नहीं आ रही है।

हालांकि, कुंभ संपन्न कराने के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंच चुके हैं और एक जनवरी को पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कंपनियां भी पहुंच जाएंगी। कुंभ पुलिस अपनी पूरी तैयारी में है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर कुंभ का पहला स्नान होता है। मगर अभी तक नोटिफिकेशन जारी न होने से यह तस्वीर बन रही थी कि आखिर कुंभ का पहला स्नान कुंभ पुलिस संपन्न कराएगी या फिर जिला पुलिस।

LIVE TV